फरवरी में रिलीज होने वाली वेब सीरीज फर्जी में केके मेनन एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे. अमेजन प्राइम वीडियो ने उनके किरदार की एक झलक दिखाई है. वो मंसूर दलाल नाम का रोल अदा कर रहे हैं, जो एक नकली किंगपिन है और माइकल बने विजय सेतुपति के रडार पर सबसे ऊपर है. जहां विजय सेतुपति और राशि खन्ना का अहम रोल दिखेगा तो फर्जी के साथ शाहिद कपूर का भी वेब सीरीज में डेब्यू हो रहा है.
KK Menon will be seen playing an important character in the web series Farzi, to be released in February. Amazon Prime Video has shown a glimpse of his character. He is playing the role of Mansoor Dalal, a fake kingpin who is top on the radar of Vijay Sethupathi as Michael.