उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है. अजीता श्रीवास्तव 70 के दशक से ही मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध लोक संगीत कजली से जुड़ी हैं. कजली में विशेष योगदान के लिए उन्हें इससे पहले 2017 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. पद्म श्री सम्मान मिलने पर अजीता श्रीवास्तव ने खुशी जताते हुए आभार जताया और कहा कि इससे कजली के प्रति लोगों का लगाव बढ़ेगा.
Ajita Srivastava, the famous Kajli singer from Mirzapur, has been given the Padma Shri award for her remarkable contribution to the field of art.