भारत की और से ऑस्कर में जाएंगी फिल्म 'लापता लेडीज'. फिल्म फेडरन ऑफ इंडिया ने किया है एलान...भारत की ओर से ऑस्कर में फिल्म लापता लेडीज की ऑफीशियल एंट्री हुई है. लापता लेडीज ने एनिमल, चंदू चैंपियन, कल्की और आट्टम को पछाड़ते हुए ऑस्कर की रेस में आगे आई है. फिल्म लापता लेडीज किरण राव के निर्देशन में बनी है.