Oscar Awards 2025: ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस इवेंट को थोड़ अलग और खास बनाया. शो के शुरुआत में ही होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने अपने एक अनोखे अंदाज से दुनियाभर का दिल जीत लिया. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनका ये शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है...तो उन्होंने हिंदी इंग्लिश समेत कुछ दूसरी भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया. कॉनन की हिंदी कुछ ऐसी थी जिसे समझना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि उनका एक्सेंट कुछ अलग था। मगर उस मंच से उन्होंने दूसरी भाषाओं का सम्मान करते हुए दर्शकों से जो कनेक्शन बनाया वो काफी खास था.