पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान तो आपको याद होगी. शाहरुख के साथ आपने उन्हें रईस फिल्म में देखा होगा. अब माहिरा का आपको एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें वो बॉलीवुड नंबर बंदूक मेरी लैला पर डांस करती नजर आ रही हैं. माहिरा के साथ एक्ट्रेस कुबरा खान और मोमल शेख भी परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड गाने कितने पसंद किए जाते हैं. और वहां शादियों में हिंदी गाने ना बजे ऐसा तो हो नहीं सकता.