अभिनेता रजनीकांत(Rajinikanth) की बेटी सौंदर्या(Soundarya) रजनीकांत ने उज्जैन(Ujjain) में बाबा महाकाल(Baba Mahakal) के दर्शन किये. उन्होंने यहां उनकी पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में भी शामिल हुईं. इस दौरान वो भक्तिभाव में लीन दिखीं. बुधवार की सुबह अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंची ऐश्वर्या ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान का ध्यान भी लगाया. ऐश्वर्या रजनीकांत तमिल फिल्मों में एक बड़ा नाम है. वो तमिल फिल्मों की जानी मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.