रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का हिंदी में ट्रेलर जारी हो गया. फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे. इसका निर्देशन नेल्सन ने किया है. फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
The Hindi trailer of Rajinikanth's film 'Jailor' has been released. Apart from Rajinikanth, Tamannaah Bhatia, Jackie Shroff will also be seen in the film. It is directed by Nelson. The film will be released in theaters on 10 August.