जी-20 फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. दिल्ली में दो सितंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में अलग-अलग देशों की 16 अवार्ड विनिंग फिल्म दिखाई जाएंगी. जी-20 फिल्म महोत्सव की शुरुआत सत्यजीत रे की मशहूर फिल्म पाथेर पांचाली के साथ की गई.
The G20 Film Festival was inaugurated at the India International Centre (IIC) on Wednesday evening by G20 India’s sherpa Amitabh Kant. Watch the Video to know more.