जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'वेदा' का टीजर आ गया. इसका ट्रेलर गुरुवार को आएगा. फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. CBFC ने इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया है. ये एक्शन फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ लीड रोल में हैं.
In This Video, The teaser of John Abraham's upcoming film 'Veda' is out. Its trailer will be released on Thursday. The film has also got the green signal from the censor board. CBFC has given this film a UA certificate.