अब बात सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड की. ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया गया है. अब से कुछ घंटे पहले खत्म हुए इस समारोह का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया. इस रंगारंग समारोह में सितारों ने अपना जलवा बिखेरा. फिल्म ओपेनहाइमर ने सात कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए. इस फिल्म के लिए किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. जबकि रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता.
Now let's talk about the biggest honor of the cinema world, the Oscar Award. Oscar Award 2024 has been announced. The ceremony, which ended a few hours ago, was organized at the Dolby Theater in Los Angeles.