एक टाइम था अलबेला में संयूरी और कान्हा एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते थे. लेकिन अब संयूरी को हर तरफ कान्हा ही दिखाई दे रहा है. संयूरी को लग रहा है कि वो ख्वाब में कान्हा को देख रही है लेकिन कान्हा उसका साथ नहीं छोड़ रहा है. अब कान्हा, संयूरी को मनाने की कोशिश का रहा है. चलिए देखते हैं आखिर कैसा है संयूरी का हाल...