गुजरात बाढ़ और बारिश के कहर से जूझ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां लोगों का टिके रहना मुश्किल हो गया है. राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित है. गुजरात के अलावा भी देश के कई राज्यों में बाढ़ की वजह से लोगों को हार साल परेशानी झेलनी पड़ती है. बाढ़ की वजह से हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं, करोड़ों का नुकसान होता है. वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से दुनिया भर में जितनी मौतें होती है, उसका 20 प्रतिशत भारत में होता है. इसके बाद भी हमलोग इस नुकसान पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. बड़ा सवाल ये कि देश में क्यों बार-बार आती है बाढ़? देखें 7 बजे 7 सवाल.
Gujarat is facing a flood crisis. Rajkot, Jamnagar, and Junagadh are the worst-hit cities by the flood. Several states in India often face flood crises. During this crisis every year we lost people on a large scale. Still, there is no preventive major used by the government. Is this crisis is the result of the system's failure. Watch Good News Today's special Show, 7 Baje 7 Sawal.