प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. दो साल बाद प्रधानमंत्री अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका पहुंचते ही उनका स्वागत गर्मजोशी से हुआ. वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ अमेरकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि कोरोना काल वाली उनकी इस यात्रा का अंदाज़ थोड़ा अलग है. जिसमें इस बार उनका भारतीय मूल के लोगों के साथ कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया. लेकिन मोदी की इस यात्रा की टेंशन चीन, पाकिस्तान को ज़रुर है. देखिए ये रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi reached Washington DC on Wednesday for his three-day visit to the United States.
During this visit, he will meet US President Joe Biden and also address the United Nations General Assembly. Watch this report to know why this visit is crucial.