उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रणनीति बननी शुरु हो गई है. हर पार्टी अपनी रणनीति और तैयारियों को धार और मजबूती देने में जुटी है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस चुनावी समर के लिए कमर कस ली है. ओवैसी ने राज्य में सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और इसके लिए वो लगातार राज्य में चुनावी समीकरण को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट से हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने यूपी चुनाव में ओवैसी को समर्थन देने की बात कही है. इस रिपोर्ट में जानिए इस दावे की सच्चाई.
Ahead of assembly elections in Uttar Pradesh, all parties are working on their poll strategy and ways to woo voters. AIMIM chief Asaduddin Owaisi has announced that his party will contest 100 seats in the upcoming UP polls. Meanwhile, a social media post is going viral with a claim that veteran actor Naseeruddin Shah has announced to support Owaisi in polls. Watch this report to know the truth.