असम में 10वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल में छात्रों ने पढ़ाई की. वहीं मध्य प्रदेश में पहली से पांचवी तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. 18 महीने बाद बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई की. राजस्थान में क्लास 6 से लेकर 8 तक के स्कूल खुल गए हैं. पहली पाली में बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया है. उन्हें मास्क लगवाया गया. गुरुग्राम में भी स्कूलों में मास्क लगाकर बच्चे स्कूल पहुंचे. देखें जीएनटी एक्सप्रेस, इस वीडियों में.
School reopening news brings hope for parents that their children's study is resuming again. From Assam to Haryana and MP, several states welcome students with happy faces. Scholl Administration ensured to Covid Norms. Watch GNT Express.