भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की. विजय रुपाणी ने सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट देखी गई है. कोरोना के एक्टिव केस कम हो गए हैं. 24 घंटे में महज 28,591 नए केस सामने आए हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Bhupendra Patel is going to be Gujrat's new Chief Minister. His name was proposed by Ex-CM Vijay Rupani in BJP's MLAs meeting. Union Minister Narendra Singh Tomar announced his name for the next Chief Minster post. Coronavirus active cases are continuously decreasing. Only 28,691 new cases were recorded on Sunday. Watch GNT Express.