पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है, सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेलकर एक साथ कई सारे निशाने लगाने की कोशिश की है. लेकिन पंजाब में दलित सीएम के शपथ लेते ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर हमले दागे. मायावती ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले दलित चेहरे को आगे करना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. देखें क्या बोलीं मायावती.
Charanjit Singh Channi has taken oath as the first Dalit Chief Minister of Punjab amid a bitter war within the state Congress. But soon after the Channi took oath as Punjab CM, Bahujan Samaj Party chief Mayawati launched attacks on Congress Party. Watch this video to know what Mayawati said.