देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है. तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच टीकाकरण अभियान को रफ्तार दी जा रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत ने सिर्फ 13 दिन के अंदर 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई है . अब देशभर में 70 करोड़ लोगों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. हर महीने कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी आ रही है. आपको बता दें, भारत में पिछले 11 दिनों में 3 बार एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी हैं. उधर रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. देखिए GNT एक्स्प्रेस.
The vaccination drive against COVID is going on in full swing in the country. Over 70 crore vaccine doses have been administered in the country so far. The last 10 crore doses have been administered in just 13 days. Watch GNT express.