जेईई मेन 2021 सेशन 4 के रिजल्ट मंगलवार देर रात घोषित कर दिए गए. इस सत्र में 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वहीं, 18 स्टूडेंट्स ने रैंक 1 हासिल की है. बता दें कि इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी. जेईई मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षाएं 2 सितंबर को समाप्त हुई थीं और छात्र 8 सितंबर तक अनंतिम आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते थे. इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई. तब से जेईई मेन्स 2021 का परिणाम jeemain.nta.ac.in पर प्रतीक्षित है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए आज शुभ दिन है. विश्वघालय में शुरु होंगी क्लास. Apple आईफोन 13 सीरीज की धमाकेदार लॉन्चिंग. दमदार बैटरी और शानदार कैमरा समेत कई नए फीचर. देखें GNT एक्सप्रेस.
The results of JEE Main 2021 session 4 were declared late on Tuesday night. In this session, 44 students have secured 100 percentile. At the same time, 18 students have secured rank 1.The banging launch of the Apple iPhone 13 series. Many new features including a strong battery. Watch the video to know more.