कोहली और कंपनी ने आज ओवल के मैदान से गुड न्यूज दी. टीम इंडिया ने इंगलैंड की टीम को उन्हीं की जमीन पर हरा कर उन्हें दिखा दिया है कि इस टीम को बाज़ी पलटना आता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से सबसे शानदारी गेंदबाजी उमेश यादव की रही, उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी से अबतक कमाल कर रहे शार्दुल ने अपनी गेंदबाजी के भी जौहर दिखाए और कप्तान रूट का विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत की राह आसान की. मुश्किल वक्त में रोहित के शतक ने भारत की जीत की नींव रखी. भारतीय टीम को ओवल में टेस्ट मैच जीतने के लिए 50 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा. उसने इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था.
India on Monday defeated England by 157 runs in the fourth Test at The Oval to take 2-1 lead in the five-match series. With Monday's win, India ended its 50-year wait for a win at the Oval. Watch this video for more such updates.