देश का पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है. रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा है. पांच साल में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स से 50 लाख रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा गया है. दो पुराने मेमू कोचों को मिलाकर रेस्त्रां बनाया गया है. रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स में मिलेगा वेज और नॉनवेज खाना मिलेगा. यहां एक साथ 80 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. देखें GNT एक्सप्रेस.
Restaurants on wheel mission started in West Bengal's Asansol. People are very excited about this mission. Restaurants have amazing food facilities. Watch GNT express.