अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ में भू-समाधि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग मठों, अखाड़ों के संत यहां मौजूद रहे. पूरे धार्मिक रीति रिवाज से महंत नरेंद्र गिरि को बैठी हुई अवस्था में भू-समाधि दी गई. भू-समाधि से पहले महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम में अंतिम स्नान कराया गया. महंत नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है . आपको बता दें, सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया था. देखें GNT एक्स्प्रेस.
The mortal remains of Mahant Narendra Giri were placed in a 'samadhi' in Baghambari Mutt premises on Wednesday. Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad (ABAP), was found dead at Baghambari math in Prayagraj on Monday.