सोते समय सपने देखना आम बात है. हम सब नींद में सपने देखते हैं. लेकिन नींद में आने वाले सपनों का हमारे जीवन से क्या कोई संबंध होता है? क्या हर सपने के पीछे कोई हकीकत छिपी होती है? आज गुडलक टुडे में पंडित शैलेंद्र पांडेय सपनों से जुड़ी हर वो खास बात बता रहें हैं जो शायद आप न जानते हों. ज्योतिष के अनुसार सपने मन की एक विशेष अवस्था होते हैं , जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. स्वप्न न तो जागृत अवस्था में आते हैं न तो निद्रा में , यह दोनों के बीच की तुरीयावस्था में आते हैं. और अधिक जानकारी के लिए देखिए आज का गुडलक टुडे.
We all dream while sleeping. There are several assumptions on what these dreams mean or do they have any connection with our real world. In this video astrologer Shailendra Pandey shares important information about dreams that come while sleeping. Watch this video.