अफगानिस्तान में तालिबान ने अंतरिम सरकार का गठन कर लिया है. इस सरकार में सर्वोच्च पद मिला है मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को. वो प्रधानमंत्री होंगे. डिप्टी पीएम दो बनाए गए हैं. पहले उपप्रधानमंत्री मुल्ला बरादर होंगे औप दूसरे डिप्टी पीएम अब्दुल सलाम हनाफी होंगे. वहीं रक्षा मंत्री का पद मोहम्मद याकूब मुजाहिद को मिलेगा. हैरान करने वाली बात यह है कि सभी कट्टरपंथी नेता हैं. तालीबान, सरकार के गठन की ओर कदम तो बढ़ा चुका है, पर आज अफगानिस्तान से जो असली अच्छी खबर आई वो वहां की महिलाओं से मिली. महिलाओं ने आवाज बुलंद की है. देखें जीएनटी स्पेशल.
The Head of the insurgent group's leadership council, Mullah Hasan Akhund will head the new Taliban government in Afghanistan. The announcement was made by Taliban spokesperson Habiullah Mujahid in a press conference in Kabul on Tuesday. Watch the video to know more.