संसद की तस्वीर बदल रही है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का पुनर्विकास फुल स्पीड से चल रहा है. यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के लिए बेहद अहम है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वाकांक्षी योजना को जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहते हैं. ये प्रोजेक्ट सरकार और खुद पीएम मोदी के लिए कितना अहम है, इसका नजारा उस वक्त दिखा जब कल देर शाम पीएम अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम देखने जा पहुंचे. मौजूदा संसद भवन का निर्माण 1921 में शुरू हुआ था और साल 1927 में यहां से कामकाज शुरु हो पाया था. देखें कैसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की नींव पड़ी, अनंत भट्ट के साथ, जीएनटी स्पेशल में.
The picture of Parliament is changing. Central Vista Project is running at full speed. Construction work at this site continues. PM Narendra Modi after returning from his 3 day US visit, went to the construction site without giving proper information. Watch the importance of this ambitious project, in GNT Special.