भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तो दूसरा दुनिया का सबसे ताकतवर लोकतंत्र. ये दोनों देश, जब भी आमने-सामने खड़े हुए तो दुनिया के नक्शे पर कुछ अलग घटा. भारत को आज़ाद हुए 75 साल हो चुके हैं. इतने सालों में अमेरिका में 14 अलग-अलग राष्ट्रपति रह चुके हैं. वाशिंगटन में जब-जब सत्ता बदली, भारत और अमेरिका के रिश्ते भी बदले. कभी नरम तो कभी गरम दौर से भारत-अमेरिका की दास्तान-ए-दोस्ती गुजरी है. कैसा रहा है अमेरिका भारत का संबंध, देखें गुड न्यूज स्पेशल.
India and the United States of America are the biggest powerful democracy in the world. Both countries play a decisive role in global development. India-US relations have seen all kinds of ups and downs. What is the Indo-US friendship history, in this episode we discussed? Watch GNT Special Show.