कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. इस बीच स्वदेशी टीके कोवैक्सिन को लेकर एक अच्छी खबर आई है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को जल्द ही, संभवतः इसी महीने WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल सकती है. कोवैक्सीन का निर्माण करनेवाली कंपनी भारत बायोटेक के सूत्रों का कहना है कि कोवैक्सीन के बारे में WHO के सारे सवालों के जवाब दे दिए गए हैं. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक विश्व स्वास्थ्य संगठन कोवैक्सीन को Emergency use listing के लिए मंजूरी दे सकता है. देखिए ये खबर.
The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing all across the country. Meanwhile, Niti Aayog member Dr. VK Paul has said that Bharat Biotech’s Covaxin could be soon approved by World Health Organisation for emergency use listing (EUL).