कहते हैं किस्मत देती है तो छप्पड़ फाड़कर दौलत देती है. मध्य प्रदेश के पन्ना में मामूली मजदूरों की किस्मत खदान में चमक गई. पन्ना में हीरे की खदान में मेहनत से काम करके घर चलानेवाले मजदूर रतनलाल को एक नायाब हीरा मिला. हीरे की कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. हीरे पर बोली 21 तारीख को लगेगी. इसके बाद जो कीमत मिलेगी उसका 12 प्रतिशत रॉयल्टी के रूप में काटकर बाकी रकम इन मजदूरों को सौंप दी जाएगी. जाहिर है, रतनलाल और उनके तीन साथी लाखों रुपये के मालिक बन जाएंगे. देखिए ये Video.
In Madhya Pradesh's Panna district three workers found a precious diamond during excavation. The value of the diamond is being estimated at Rs 40 lakh. After bidding, 12 percent of the price as royalty will be deducted and the remaining amount will be handed over to these laborers. Watch this video.