अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ परिसर में भू-समाधि दी जाएगी. उन्हें बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी. खबर है कि महंत नरेंद्र गिरी ने सुसाइड नोट में बगीचे में समाधि दिए जाने की इच्छा व्यक्त की थी. आज सुबह महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम किया गया, ताकि उनकी संदिग्ध मौत के मामले का सच सामने लाया जा सके. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि इस मामले की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी. महंत नरेंद्र गिर की मौत के मामले में गिरफ्तार 2 लोगों- आनंद गिरी और आद्या तिवारी की आज कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. दोनों आरोपियों से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है.
Mahant Narendra Giri, the late president of the Akhara Parishad, will be given a mausoleum in the Baghambri Math complex of Prayagraj. He will be buried in the garden of Baghambari Math. It is reported that Mahant Narendra Giri had expressed his desire to be buried in the garden in a suicide note. The Uttar Pradesh government has said that this matter will be investigated at every level. Watch the video to know more information.