गुड न्यूज ये है कि कोरोना से जंग में भारत सबसे आगे दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल के लोगों से वैक्सीन संवाद किया. उन्होंने हिमाचल के कोरोना वॉरियर्स और वैक्सीन लाभार्थियों से बातचीत की और उनकी कहानियां सुनीं. पीएम मोदी ने उन तमाम लोगों की तारीफ की, जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश 18 साल से ऊपर के शत प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगा देने वाला पहला राज्य है. देखिए हिमाचल के लोगों से वैक्सीन संवाद में क्या कुछ बोले पीएम मोदी.
The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing in the country. PM Modi on Monday interacted with healthcare workers and beneficiaries of the Covid vaccination programme in Himachal Pradesh. Watch the video to know what PM said during his interaction.