कुछ साल पहले तक अंतरिक्ष की उड़ान किसी ख्वाब सी लगती थी, लेकिन अब ये ख्वाब हकीकत बन चुका है. स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी जोकि फिलहाल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से ऑपरेट हो रही है. इसका पहला सफल परीक्षण उड़ान जून में हो चुका है. इसके लिए कंपनी ने एक बड़ा गुब्बारा बनाया था, जिसकी मदद से इनका स्पेसशिप नेपच्यून अंतरिक्ष तक गया था. इसके स्पेसशिप नेपच्यून में 360 डिग्री पर देखने की व्यवस्था होगी. रिक्लाइनर आरामदायक कुर्सियां होंगी. वाई-फाई और रिफ्रेशमेंट बार होगा. तो अगर आप अपने सपनों को अंतरिक्ष की उड़ान देना चाहते हैं तो देर किस बात की. क्योंकि बुकिंग शुरू हो चुकी है. देखें लंच टाइम में दुनिया की ट्रेंडिग खबरें.