मध्यप्रदेश के आगर से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित शिव के धाम बाबा बैजनाथ मंदिर में भोलेनाथ की शक्ति का साक्षात प्रमाण मिलता है. बैजनाथ महादेव मंदिर जिला आगर-मालवा के उज्जैन-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बना है. ये मंदिर बाणगंगा नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित है. रोज भोलेनाथ के दरबार में भक्तों का रैला उमड़ता है. लोग अपने कष्ट लेकर आते है और मुंह मांगी मुराद पाते है. कहा जाता है कि सबसे पहले इस मंदिर का निर्माण 1528 में शुरू हुआ और 1536 में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था. लाखों भक्त हर साल बाबा बैजनाथ के दर पर खिंचे चले आते है. देखिए ये रिपोर्ट.
Baijnath Mahadev Temple is located on the Ujjain-Kota National Highway 27 of Agar-Malwa district. The temple is one of the major tourist and religious places in the district. The temple is situated on the banks of River Banganga. The construction of the temple started in 1528 and was completed in 1536. Watch this video to know more.