मध्यप्रदेश के आगर से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित शिव के धाम बाबा बैजनाथ मंदिर में भोलेनाथ की शक्ति का साक्षात प्रमाण मिलता है. बैजनाथ महादेव मंदिर जिला आगर-मालवा के उज्जैन-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बना है. आगर-मालवा के बाबा बैजनाथ मंदिर की महिमा अपरंपार है. रोज भोलेनाथ के दरबार में भक्तों का रैला उमड़ता है. लोग अपने कष्ट लेकर आते है और मुंह मांगी मुराद पाते है. दावा किया जाता है कि यह भारत का एकमात्र मंदिर है जिसे अंग्रेजो ने बनवाया था. ये मंदिर बाणगंगा नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Baijnath Mahadev Temple is located on the Ujjain-Kota National Highway 27 of Agar-Malwa district. The temple is one of the major tourist and religious places in the district. It is said that this is the only temple in India that was built by the British. Watch the video to know more.