देश की राजधानी दिल्ली, प्राचीन शहरों में से एक है, जो अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है. ऐसे ही इतिहास यहां बसे मंदिरों ने भी समेटा है. दिल्ली में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है, जहां वे गौरीशंकर रूप में विराजमान हैं. पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक पर करीब 800 साल पुराना यह शिव मंदिर भगवान के भक्तों के लिए बड़ा धाम है. यहां भगवान शिव के अर्थनारीश्वर रूप का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देखें वीडियो.
Chandi Chowk's Gauri Shankar Temple is 800 years old. This temple is historical. Devotees gathered at a large scale here. Lord Shiva is present in his Ardhnarishwar avatar. In this temple idols of Lord Ram and Hanuman were also established. Watch a very special Show Prarthna Ho Sweekar.