अफगानिस्तान में तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अंतरिम सरकार तो बन गई. बरादर की सरकार बनने पर पाकिस्तान को ब्रदरहुड वाली Feeling हो रही थी. लेकिन तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने पाकिस्तान की पीठ में ऐसा शूल चुभोया कि इमरान सरकार की चीख निकल गई. सुहैल शाहीन ने ये बयान देकर सबको चौंका दिया कि तालिबान सरकार कश्मीर मुद्दे पर कोई दखल नहीं देगी. तालिबान प्रवक्ता शाहीन सुहैल के इस रूखे रुख से पाकिस्तान का कश्मीर प्लान फेल हो गया. पाकिस्तान तालिबान के दम पर ये सपना पाले बैठा था कि अफगानिस्तान में सरकार बनने पर वो कश्मीर में दहशतगर्दी का खुला खेल खेलेगा. देखिए शुभ मंगल सावधान.
A day after the Taliban announced an interim government in Afghanistan, the Taliban spokesman Suhail Shaheen has denied any interference in the Kashmir issue between India and Pakistan. This is being seen as a big setback for Pakistan. Watch this report to know more about the story.