प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. कहा जा रहा है कि सरकार कई सेक्टर को गुड न्यूज सुना सकती है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाने की संभावना है. खासकर वित्तीय संकट का सामना कर रही वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों के लिए राहत पैकेज का एलान हो सकता है.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एजीआर मामले में बकाया को लेकर दोनों कंपनियां मुश्किल में हैं. वोडाफोन आईडिया पर करीब 1लाख 90 हजार करोड़ का कर्ज है. उस पर डेफर्ड स्पेक्ट्रम के तौर पर 96,270 करोड़ रुपये और एजीआर देनदारी के तौर पर 60960 करोड़ का बकाया है. साथ ही बैंकों का भी हजारों करोड़ कर्ज है. सूत्रों के मुताबिक टेलिकॉम सेक्टर के लिए सरकार लंबी अवधि के राहत पैकेज का एलान कर सकती है. देखें शुभ समाचार.
A meeting of the Union Cabinet will be held today under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. Many important decisions are likely to be taken in this meeting. Especially for telecom companies like Vodafone Idea and Bharti Airtel, which are facing a financial crisis, a relief package can be announced. Watch the video to know more.