गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: लास वेगास में बन रहा ‘मून’ रिजॉर्ट, 36,800 करोड़ में बनेगी 224 मीटर ऊंची ये बिल्डिंग

gnttv.com
  • 24 सितंबर 2021,
  • Updated 4:26 PM IST
1/7

एक तरफ स्पेस के बाद अब मून टूरिज्म की जोरशोर से तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के लास वेगास में मून रिजॉर्ट बनने की तैयारी की जा रही है. इस की एक झलक लोगों को दिखाई गई. चांद की तरह दिखने वाले इस रिजॉर्ट का नाम मून रिजॉर्ट रखा गया है.  

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)

 

2/7

डेवलपर्स ने चंद्रमा के आकार में 224 मीटर ऊंचे वेगास रिजॉर्ट की योजना बनाई है जिसमें 4,000 होटल के कमरे, एक लैगून और इसकी अपनी 'चांद कॉलोनी होगी. जो लोगों को यह ऐहसास कराएगी को वो जमीन पर बल्की असली में चांद पर पहुंच गए है.

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)

3/7

मार्का स्टूडियो इंक का फुटेज अविश्वसनीय 224 मीट ऊंचे चंद्रमा के आकार का होटल दिखाता है जिसे लास वेगास के लिए योजनाबद्ध किया गया है. कनाडा के उद्यमियों के अनुसार, इसकी लागत अरबों में है. 

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)

4/7

इस मून रिजॉट को बनाने में कई अत्याधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस लक्जरी कॉन्सेप्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें विज्ञान को मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. इसमें चांद कॉलोनी के अलावा एक तारामंडल, एक वेधशाला और एक खोज केंद्र भी होगा. 

(प्रतीकात्मक- गैटी इमेज)

5/7

इस शानदार रिजॉर्ट में 'अंतरिक्ष यान' की दिखने वाले नाइट क्लब और 5,000 लोगों की क्षमता वाला विशाल हॉल होगा. जिसमें लोग लाइव इंटवेंट और फिल्म का मजा ले सकेंगे.    

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)

6/7

यह मून रिजॉर्ट अगल साल तक तैयार होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलाव ऐसा ही रिजॉर्ट यूएई और ब्राजील में भी बनाने की योजना की जा रही है. 

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)

7/7

इस मून रिजॉर्ट को बनाने वाली कंपनी का मानना है कि आम लोग चांद की सैर नहीं कर सकते हैं. लेकिन वो इस मून रिजॉर्ट का मजा जरूर ले सकते हैं. इसके  लिए उन्हें सिर्फ खर्च करने होंगे 500 अमेरिकी डॉलर. 

(फोटो क्रेडिट- मून वर्ल्ड रिजॉर्ट)