गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: डल झील के शिकारा महोत्सव में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, CRPF कैंप में जवानों का बढ़ाया हौसला

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • Updated 11:37 AM IST
1/8

श्रीनगर की डल झील इलाके में हाउसबोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर गृहमंत्री अमित शाह उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. डल झील इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं थे.  तीन दिनों के दौरे का आज गृहमंत्री अमित शाह आखिरी दिन था.  
(Image Source: @AMITSHAH)

2/8

इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए शिकारों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. हाउसबोट फेस्टिवल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे. रोशनी से जगमगाती शिकारा पर पारंपरिक वेशभूषा और कलाकारों की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया. 

(Image Source: @AMITSHAH)

3/8

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिकारा महोत्सव के मौके पर डल झील में आयोजित सस्कृति कार्यक्रम की कई तस्वीरें शेयर की.  अमित शाह ने ट्वीट किया, "श्रीनगर की लोकप्रिय डल झील में संगीतमय फव्वारा और लेजर शो देखना मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव था. जम्मू-कश्मीर पर्यटन की ओर से आयोजित 'हाउसबोट फेस्टिवल' का भी उद्घाटन किया. कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं."

(Image Source: @AMITSHAH)

4/8

इस खास मौके पर अमित शाह ने कहा कि घाटी में विकास की शुरुआत हो चुकी है. वो घाटी में युवाओं से बातचीत करेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे.  

(फोटो-ANI)

5/8

अमित शाह ने कहा कि यहां  20 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है और 6,000 लोगों को आज नौकरी मिलने वाली है. ये सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं. 

(Image Source: @AMITSHAH)

6/8

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस खास मौके पर उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह तीन दिनों का  ये दौरा कश्मीर के लिए कई सौगात लेकर आया.

(फोटो- ANI)

7/8

गृहमंत्री अमित शाह ने आईआईटी जम्मू के नए कैंपस का उद्घाटन किया.  जम्मू कश्मीर के सात हजार लोगों को नौकरी की सौगात दी.  जम्मू कश्मीर में 12 हजार करोड़ के निवेश की खुशखबरी दी और सात नए मेडिकल कॉलेज  शुरू करने की बात भी कही. 

(Image Source: @AMITSHAH)

8/8

जम्मू कश्मीर के दौरे के आखिरी दिन अमित शाह पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों का हौसल बढ़ाया. 

(Image Source: @AMITSHAH)