गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: लड़ाकू विमानों की कतार के बीच जांबाज जवानों का बैंड पर कदमताल

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • Updated 3:01 PM IST
1/7

भारतीय वायुसेना ने 8 अक्टूबर को एयर फोर्स की 89वीं वर्षगांठ से पहले गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल की. इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के जांबाजों ने तरह-तरह के करतब दिखाए. इस बार वायु सेना दिवस समारोह की थीम आत्मनिर्भर एवं सक्षम है. 

(फोटो- PTI) 

2/7

फुल ड्रेस रिहर्सल में वायु सैनिकों का साहस, पराक्रम और अदभुत तालमेल देखने को मिला. स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस और एयर शो में दूसरी बार शामिल हुआ फ्रांस से आया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे.

(फोटो- PTI) 

3/7

फुल ड्रेस रिहर्सल में वायु सैनिकों का साहस, पराक्रम और अदभुत तालमेल देखने को मिला. मुख्य कार्यक्रम 8 अक्टूबर को होगा.  कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. 

(फोटो- PTI) 

4/7

एयरफोर्स बैंड की मधुर धुन, सारंग हेलीकाप्टर टीम के करतब और सूर्यकिरण विमानों की लय ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.  हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम का आगाज पावर हैं. ग्लाइडर टीम और पैरा मोटर दल ने विमान उड़ाकर किया.  दोनों का प्रदर्शन पहली बार किया गया है. 

(फोटो- PTI) 

5/7

आकाशगंगा दल के वायुसैनिकों ने एएन-32 से आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाई.  इसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा .. की धुन पर वायुसैनिकों ने परेड ग्राउंड का रूख किया. आखिर में लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट किया. 

(फोटो- PTI) 

6/7

इस बार एयर डिसप्ले में रफाल, सुखोई, मिग-29, जगुआर, मिराज और मिग-21 बाइसन सहित कुल 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय-वर्ष की झलक भी इस बार एयर-डिसप्ले में देखने को मिलेगी. इसके अलावा एलसीए तेजस, रफाल और सुखोई हिंडन एयर बेस के आसमान में उड़ान भरते दिखेंगे.

(फोटो- PTI) 
 

7/7

इस मौके पर  एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना पूर्वी लद्दाख में किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और क्षेत्र में चीन द्वारा बनाए गए नए बुनियादी ढांचों का भारत की युद्धगत तैयारी पर असर नहीं पड़ेगा.