गुड न्यूज़

देश के कोने-कोने तक भगवान भोलेनाथ का जयघोष, पीएम मोदी ने किया महाकाल लोक का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • Updated 10:54 PM IST
1/7

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया. रक्षा सूत्र से बनाए गए 15 फीट ऊंचे शिवलिंग की प्रतिकृति से प्रधानमंत्री ने रिमोट से आवरण किया. 11 अक्टूबर को 850 करोड़ की लागत से अवंतिका में महाकाल लोक यानि महाकाल कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित कर दिया गया है. यहां देखें तस्वीरें- (फोटो: PTI)
 

2/7

बता दें, महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन का महाकाल मंदिर अकेला दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है. अनंत काल से इस शहर की पहचान महाकालेश्वर मंदिर से ही होती रही है. लेकिन अब ये पहचान बदल चुकी है क्योंकि बाबा महाकाल का दिव्य और भव्य दरबार भक्तों के लिए खुल चुका है. (फोटो: PTI)
 
 

3/7

लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने पूरे महाकाल कॉरिडोर का जायजा लिया. लोकार्पण के दौरान मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी. (फोटो: PTI)
 

4/7

कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर से उज्जैन के बीच 60 किलोमीटर एरिया को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. (फोटो: PTI)

5/7

महाकाल मंदिर में अवंती यानि उज्जैन की आत्मा बसती है और इस कॉरिडोर को देख वो आत्मा सिद्ध होती दिखती है. (फोटो: PTI)

6/7

मंदिर में गर्भगृह से लेकर परिसर को फूलों से सजाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए 7 शहरों से करीब 250 क्विंटल फूल मंगवाए गए थे. (फोटो: PTI)
 

7/7

बताते चलें कि महाकाल मंदिर के निर्माण में करीब 750 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है. इसके लिए पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. (फोटो: PTI)