अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बने विलियम, 4 क्रू मेंबर ने 11 मिनट में तय किया सफर

जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के न्यू शेफर्ड रॉकेट-कैप्सूल ने दूसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी.यह दूसरी उड़ान भी बेहद सफल रही और इस यान में सबसे उम्र दराज इंसान ने अपने 3 अन्य सहयात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पूरी की. इस बार 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर भी अंतरिक्ष की सैर पर गए थे. यात्रा पूरी करते ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है.

विलियम शैटनर सहित चार लोगों ने की अंतरिक्ष की सैर
अनिरुद्ध गोपाल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • अंतरिक्ष में 90 साल के बुज़ुर्ग ने रचा इतिहास
  • कनाडा के एक्टर विलियम शेटनर ने 11 मिनट तक की अंतरिक्ष की सैर

जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के न्यू शेफर्ड रॉकेट-कैप्सूल ने दूसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी.यह दूसरी उड़ान भी बेहद सफल रही और इस यान में सबसे उम्र दराज इंसान ने अपने 3 अन्य सहयात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पूरी की. इस बार 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर भी अंतरिक्ष की सैर पर गए थे. यात्रा पूरी करते ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है.

भारतीय समयानुसार रात 8.20 बजे यह यान अंतरिक्ष की यात्रा के लिए रवाना हुआ. NS-18 नाम के रॉकेट से एक कैप्सूल लॉन्च किया गया. इसमें 4 क्रू मेंबर थे. इनमें विलियम के अलावा ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेसिडेंट ऑड्रे पॉवर्स, प्लांट लैब के को-फाउंडर क्रिस बासहुईजेन और मेडिडेटा के कोफाउंडर ग्लेन डि व्रिस भी शामिल थे.

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने अपनी दूसरी लॉन्चिंग 20 जुलाई के बाद अब की है. 12 हफ्ते बाद पहले मिशन में जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय नासा की सदस्य वॉली फंक और 18 वर्षीय युवा डच छात्र ओलिवर डैमेन. उस समय अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग महिला वॉली फंक बनी थी. लेकिन अब दूसरे मिशन में विलियम शैटनर अंतरिक्ष यात्रा करने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए. उनकी उम्र 90 वर्ष है. 

सभी ने पहने थे नीले रंग के सूट
सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने नीले रंग के फ्लाइट सूट पहने हुए थे. जिसपर सफेद रंग से कंपनी का नाम ब्लू ओरिजिन लिखा हुआ है. इससे पहले दो बार करीब 45 मिनट तक उड़ान में देरी हुई है. बाकी के तीन यात्रियों में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पूर्व इंजीनियर क्रिस बोशुनिजन, क्लिनिकल रिसर्च एंटरप्रेन्योर ग्लेन डी वराइस और ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेजिटेंड और इंजीनियर ऑड्रे पावर्स हैं. सभी उड़ान को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दिए.

ये सभी लोग सफेद रंग के फुटबॉल जैसे आकार वाले 60 फीट लंबे शेफर्ड अंतरिक्षयान से गए थे. इन सभी ने ब्लू ओरिजिन की लॉन्च साइट से उड़ान भरी, जो टेक्सास शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 20 मील (32 किमी) की दूरी पर स्थित है. चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग तीन से चार मिनट तक भारहीनता का अनुभव किया और अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा से ऊपर तक की यात्रा की.बाद में क्रू कैप्सूल पैराशूट टेक्सास के रेगिस्तान पर लौट आया.

बता दें कि न्यू शेफर्ड कैप्सूल से अंतरिक्ष यात्रा करने की कीमत करीब 2 अरब 5 करोड़ रुपए है. इस कैप्सूल की सीट नीलाम की जाती है. जो ज्यादा पैसे देता है, उसे टिकट दिया जाता है. हालांकि, यह निर्भर करता है कंपनी पर. वह कुछ सीट्स को तय कीमत पर बेंचती भी है. 13 जून को जब पहली उड़ान के लिए बोलियां लगाई गई थीं, जब चार मिनट के अंदर 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा की बोली लगाई थी. सात मिनट बाद ही बिडिंग को बंद कर दिया गया था.  

Read more!

RECOMMENDED