हरियाणा का नाम सुनते ही लंबा घूंघट चेहरे पर गिराए एक औरत की तस्वीर ज़हन में आ जाती है. लेकिन इसी हरियाणा के रोहतक से बॉलीवुड में एक लड़की आई और एक अलग ही परिभाषा बना डाली, चाहे वो मर्डर फिल्म का गाना भीगे होंठ हो या उनकी फिल्म का कोई भी किसिंग सीन याद कर लें, एक बोल्ड और सेक्सी हीरोइन याद आ जाती हैं, वो हीरोइन कोई और नहीं मल्लिका शेरावत हैं. आज मल्लिका शेरावत अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं. मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. छोटे से शहर में रहकर बड़े सपने देखने वाली मल्लिका के नाम ऐसे अनगिनत किस्सें हैं जो आज उनके बर्थडे पर याद किए जाने चाहिए.
जब लिप्सटिक लगाने पर हुई थी मल्लिका की पिटाई
मल्लिका एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनका परिवार काफी कंज़रवेटिव था. बकौल मल्लिका उनके परिवार की औरतों को जानवरों की तरह रखा जाता था. उनके घर पैसा था मगर आज़ादी नहीं. महिलाओं को घूंघट करके रहना पड़ता, घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं होती थी. लेकिन मल्लिका इसी परिवार की एक आजाद ख्याल लड़की थी, जिसके सपने भी बड़े थे. इस लड़की को आज़ाद रहना था, अपनी पहचान बनानी थी, वो बाकी लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती थी, इसलिए तो जब मल्लिका ने एक बार आईने के सामने खड़े होकर लिप्सटिक लगाई और खुद को निहार रही थी, तभी उनकी मां ने उन्हें देख लिया, और खूब पिटाई की. गनीमत ये रही कि ये बात उनके पिता तक नहीं पहुंची. यूं तो मल्लिका ने बाहर रह कर पढ़ाई की है, लेकिन उनके पिता ने उन्हें बाहर पढ़ने कैसे भेज दिया इसका जवाब भी हैरान करने वाला है, उनके पिता ने लड़कों से दूर रखने के लिए उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी के गर्ल्स कॉलेज मिरांडा हाउस में करवा दिया. मल्लिका ने यहीं से फिलॉसोफी से ग्रैजुएशन किया.
जब मल्लिका के पापा ने तोड़ दिए सारे रिश्ते
मिरांडा हाउस में पढ़ाई करते वक्त मल्लिका ने मॉडलिंग शुरू की, लेकिन उनकी आंखों में बॉलीवुड में आने का सपना पल रहा था. जब मल्लिका के पापा को मॉडलिंग वाली बात पता चली तो सारे रिश्ते खत्म कर लिए. मगर मल्लिका के सपने ही उनकी जिंदगी थे, वो अपने सपनों को लेकर मुंबई आ गयी और वो दिन भी आया जब उन्होनें 'ख्वाहिश' फिल्म से सफर की शुरूआत की.
प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका ठुकराया
मल्लिका पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिन्हें प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका मिला था, इसके लिए उन्हें न्यूड शूट करना था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. क्योंकि उन्हें डर था कि बॉलीवुड में उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
रीमा लांबा से मल्लिका शेरावत बनने की दिलचस्प कहानी
मल्लिका का इरादा नाम बदलने का कभी ना था, मगर जब पहली फिल्म साइन की तो उस वक्त रीमा- रायमा नाम की बहुत हिरोइनें बॉलीवुड में पहले से थी. ऐसे में दर्शकों को कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए फिल्म के डायरेक्टर गोविंद मेनन ने रीमा का नाम मल्लिका शेरावत रखना तय किया, रीमा को भी ये नाम पंसद आया, मगर इन सब में एक दिक्कत थी, वो ये कि मल्लिका अपने पापा का सरनेम इस्तेमाल नहीं कर सकती थी, इसलिए उन्होनें अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल किया और इस तरह उनका नाम मल्लिका शेरावत पड़ा.
किसिंग सीन से देश में मचा था बवाल
मल्लिका की पहली फिल्म ‘ख्वाहिश’ एक ट्रेजिक लव स्टोरी थी, इसमें उन्हें लीड रोल मिला, जिसमें मल्लिका ने ल्यूकेमिया पेशेंट का रोल किया था. मगर फिल्म को ये कहकर प्रमोट किया गया कि इसमें 17 किसिंग सीन्स हैं.
जब मल्लिका ने करीना, बिपाशा, को भी पछाड़ दिया
मल्लिका को जब ये बात चली कि जैकी चैन की फिल्म के लिए ऑडिशन चल रहे हैं तो वो फटाफट ऑडिशन देने पहुंच गई, और उनका सेलेक्शन भी हो गया, ऑडिशन से निकलने के बाद उन्हें पता चला कि इस रोल के लिए करीना कपूर, बिपाशा बासु और अमीषा पटेल समेत कई हिंदी फिल्म हीरोइनों ने ऑडिशन दिया है. फाइनली मल्लिका को वो रोल मिल गया. इस खबर के बाहर आते ये अफवाह फैल गई कि जैकी चैन की फिल्म में कोई न्यूड सीन है, जिसकी वजह से वो रोल मल्लिका को मिला
जब मल्लिका ने कहा कि किसिंग सीन को हीरो एंजॉय कर सकता है तो मैं क्यों नहीं
फिल्म में 17 किसिंग सीन को लेकर खूब बातें हुई थी, खबरें भी खूब छपी, इसी पर मल्लिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि ”मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मज़ा आया. 17 किस तो सिर्फ ऑन स्क्रीन हैं. टेक्स-रीटेक्स और रिहर्शल को मिला लें, तो गिनती मुश्किल है. मगर मेरा सवाल ये है कि अगर इस चीज़ को हीरो एंजॉय कर रहा है, तो मैं क्यों नहीं कर सकती?
इससे ये साफ हो गया था कि मल्लिका कुछ बेहद ज़रूरी और मजबूत सवाल पूछ लेने वालों में से हैं. जिसका जवाब किसी के पास नहीं होता था. मल्लिका के बारे में किसी को बताना हो तो बताया जा सकता है कि वो उस दौर की इकलौती एक्ट्रेस थी, जो ऑनस्क्रीन जो भी करती थी उसका अफसोस उन्हें ऑफ-स्क्रीन कभी नहीं हुआ.