अब विमानों और जहाजों में मिली वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा, BSNL ने की है तैयारी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल को भारत में ब्रिटिश कंपनी की ग्लोबल एक्सप्रेस (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए लाइसेंस मिल गया है. उस बयान में ये भा कहा गया कि बीएसएनएल के इनफ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (IFMC) लाइसेंस के तहत, जीएक्स सुविधा सरकार, विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

बीएसएनएल को मिली इनमारसैट से मंजूरी
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • कंपनी को मिला ग्लोबल एक्सप्रेस मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का लाइसेंस
  • बीएसएनएल को मिली इनमारसैट से मंजूरी

अब प्लेन में सफर करने वक्त भी आप इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये सुविधा आपको बीएसएनएल द्वारा मुहैया करवाई जाएगी. दरअसल ब्रिटिश उपग्रह दूरसंचार कंपनी इनमारसैट ने बुधवार को कहा है कि उसके रणनीतिक साझेदार बीएसएनएल को भारतीय एयरलाइंस और जहाजों को हाई-स्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल को भारत में ब्रिटिश कंपनी की ग्लोबल एक्सप्रेस (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए लाइसेंस मिल गया है. उस बयान में ये भा कहा गया कि बीएसएनएल के इनफ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (IFMC) लाइसेंस के तहत, जीएक्स सुविधा सरकार, विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

कंपनी का कहना है कि घोषणा का ये मतलब है कि भारत की एयरलाइंस भारत और दुनिया भर में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए जीएक्स को तैनात करने में सक्षम होंगी. वहीं भारत की वाणिज्यिक समुद्री कंपनियां अधिक प्रभावी जहाज संचालन और चालक दल कल्याण सेवाओं के लिए अपने जहाजों के डिजिटलीकरण को बढ़ाने में भी सक्षम हों सकेंगी.

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अनुसार इनमारसैट पहले से ही भारत में कम डेटा सेवाओं की पेशकश कर रहा है, ग्लोबल एक्सप्रेस मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का नया लाइसेंस इसे अपने जीएक्स नेटवर्क पर तेजी से "का-बैंड" ब्रॉडबैंड की पेशकश करने की अनुमति देगा.

सूत्रों की मानें तो स्पाइसजेट लिमिटेड और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) जैसी कंपनियों ने अपनी उड़ानों और जहाजों के बोर्ड पर ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए इनमारसैट के साथ करार किया है. 
नो-फ्रिल कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड के अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन इस साल के अंत में अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के बोर्ड पर जीएक्स मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की योजना बना रही है.

सिंह ने एक बयान में कहा कि यह हमारे ग्राहकों को वैसे ही हवा में जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा, जैसा कि वे जमीन पर करते है. इनमारसैट के मुताबिक, वह अपनी सेवाओं के लिए और क्षमता जोड़ने के लिए अगले तीन वर्षों में सात और जीएक्स उपग्रह लॉन्च कर रहा है. भारत के लिए GX गेटवे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित है.


 

Read more!

RECOMMENDED