महाराष्ट्र में गुड न्यूज, राज्य में 1000 से कम हुए कोरोना के दैनिक मामले, मुंबई में भी छह दिनों से 300 से कम केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 1,016 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,64,948 हो गई.

महराष्ट्र में कोरोना
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • महाराष्ट्र में कोविड रिकवरी दर 97.64 प्रतिशत.
  • छह जिलों और चार नगर निकायों में कोई नया कोरोना केस नहीं.

महाराष्ट्र वालों को कोरोना से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. बुधवार को मामूली बढ़ोत्तरी के बाद, मुंबई (276) सहित महाराष्ट्र (997) में डेली कोरोना केस बृहस्पतिवार को कुछ कम हुए.  बुधवार को जहां राज्य में कोरोना के 1,094 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं उससे पहले, पिछले पांच  दिनों से राज्य में हर दिन 1,000 से कम मामले सामने आए थे. जबकि मुंबई में पिछले छह दिनों से मामले 300 से कम रहे. 

 दिवाली के दौरान डेली टेस्टिंग में भी काफी गिरावट आई थी. लेकिन इनमें बढ़ोत्तरी करते हुए महाराष्ट्र में 1.1 लाख परीक्षण किए गए, जिसमें मुंबई में 37,517 परीक्षण शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र ने गुरुवार को 997 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए और 28 मौतें हुईं, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 66,21,420 हो गई. वहीं महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 1,40,475 हो गई. बुधवार को राज्य में 1,094 कोरोनावायरस के मामले और 17 मौतें दर्ज की गईं. 

महाराष्ट्र में कोविड रिकवरी दर 97.64 प्रतिशत

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,016 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,64,948 हो गई. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 12,352 हैं. महाराष्ट्र की कोविड रिकवरी दर अब 97.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. विभाग ने कहा कि 1,08,086 नए परीक्षणों के साथ, महाराष्ट्र में अब तक कुल  6,36,30,632 नमूनों की जांच की गई है. बृहस्पतिवार को, महाराष्ट्र में छह जिलों और चार नगर निकायों ने किसी भी नए कोविड मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी. मुंबई में सबसे अधिक 276 नए संक्रमण के मामले, इसके बाद पुणे जिले में 85 मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:

दूसरे देशों से भारत आने वालों के लिए सरकार ने बदले नियम, बच्चों को मिली खास छूट, पढ़ें नई गाइडलाइन

Covid-19: बूस्टर डोज को लेकर नई अपडेट! 10 दिनों में आ सकते हैं पॉलिसी डॉक्यूमेंट

 

Read more!

RECOMMENDED