Zaira Wasim Birthday: कश्मीर से बॉलीवुड में आई और 'इस्लाम' के लिए खत्म कर लिया अपना करियर

दंगल गर्ल जायरा के छोटे बाल को लेकर खूब विवाद हुआ था. कई मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया. जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

ज़ायरा वसीम
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम का आज बर्थडे है
  • बेहद ही कम समय में अपने किरदार से बनाई पहचान
  • 'अल्लाह' के लिए छोड़ दिया करियर

साल 2019 में एक फिल्म आई थी - द स्काई इज पिंक. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम थी. ' द स्काई इज पिंक' आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित थी, जो 13 साल की उम्र में पल्मनरी फाइब्रोसिस बीमारी का शिकार होने के बाद एक मोटिवेशनल स्पीकर बनीं. फ‍िल्म में इस किरदार को जायरा वसीम ने निभाया था. फिल्म के नाम 'द स्काई इज पिंक' से ये साफ पता चलता है कि यह फिल्म आजादी, पहचान और प्यार तीनों को पेश कर रहा है. लेकिन इस फिल्म की नायिका जायरा ने इसी आजादी और अपनी पहचान को ऐसे खत्म कर दिया जैसे जायरा इससे पहले तक इस आजादी और पहचान को अपने कंधे पर एक बोझ की तरह लेकर चल रही थी. 

जब दंगल गर्ल ने इस्लाम की राह में कुर्बान किया करियर

मुस्लिम धर्म से आने वाली जायरा ने आज से दो साल पहले जब फिल्मी सफर खत्म करने की बात की थी तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था, और इसकी वजह थी सोशल मीडिया पर उनका लिखा गया पोस्ट, जिसमें वो बता रही थी कि कैसे बॉलीवुड में आने की वजह से वो अपने अल्लाह और इस्लाम से दूर हो गयी हैं, और इस तरह तो अल्लाह की भेजी बरकत भी उनसे बहुत दूर कहीं छुप कर बैठ गयी है. जायरा के इस पोस्ट को लेकर दो वर्ग आपस में बंट गए थे, जैसा हमेशा से होता आया है. यानी कुछ लोग जायरा के इस फैसले को 'अध्यात्म' से जोड़ कर देख रहे थे तो कुछ लोग वैसे थे जिसका मानना था कि जायरा कट्टरपंथ की आग में जल गईं हैं और इस कदर अंधी हो गयी हैं कि उन्हें खुद का अच्छा बुरा समझ में नहीं आ रहा. 

जायरा ने बॉलीवुड छोड़ा और लड़कियों ने खो दिया अपना रोल मॉडल 

कायदे से सोचा समझा जाए तो जायरा का ये फैसला मुस्लिम लड़कियों के लिए गलत था और रहेगा भी. ये बात सबको पता है कि जायरा एक मुस्लिम परिवार से आती हैं,और मुस्लिम धर्म में लड़कियों/ (औरतों के हालात किसी से नहीं छिपे, वैसे तो हर धर्म में लड़कियों को दोय्यम दर्जा ही दिया जाता है. मुस्लिम समुदाय में ऐसी कई लड़कियां होगी जो जायरा को अपना रोल मॉडल मान रही होगी, उनकी आंखों में जायरा को देख सपने अंगड़ाई लिया करते होगें, वो सोचती होंगी कि ये भी तो मुस्लिम है ऊपर से कश्मीर से, जब ये अपने सपने पूरा कर सकती है तो मैं क्यों नहीं. लेकिन जायरा ने जिस दिन इस्लाम और अल्लाह की दुहाई देकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को लात मारी उस दिन जायरा ने ना जाने कितनी मुस्लिम लड़कियों के सपने का क़त्ल कर दिया, जायरा के फिल्मी दुनिया छोड़ने की कहानी आज या कल खत्म होने वाली नहीं है ये कहानी सदियों- सदियों एक रूढ़ीवादी परिवार में सुनाई जाएगी और लड़कियों के करियर में रोड़ा अटकाया जाएगा, सपने देख रही मासूम लड़कियों को जायरा का उदाहरण दिया जाएगा, जो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. 

नेशनल अवॉर्ड विनर हैं जायरा

जायरा की पैदाइश 23 अक्टूबर 2000 में जम्मू-कश्मीर में हुई थी, जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फ‍िल्म सुपरह‍िट रही और इस फ‍िल्म में अपने अभ‍िनय के ल‍िए मशहूर हुई छोटी सी जायरा ने अपने खाते में कई बड़े अवार्ड दर्ज करवा लिए. जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला. जायरा ने फिल्म में मशहूर पहलवान गीता फोगाट का रोल किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. 2017 में जायरा वसीम ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी आमिर खान के साथ काम किया. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड से नावाज गया. छोटी सी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा गया.

जब जायरा के छोटे बाल मुस्लिम कट्टरपंथियों  को नहीं आए थे पंसद 

दंगल फिल्म के दौरान ही जायरा की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी, जिनमें उनके छोटे बाल थे, इसे लेकर कई मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया. जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

जायरा उस वक्त भी चर्चा में आईं, जब उन्होंने एक शख्स पर फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. जायरा ने उस शख्स का वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. बाद में एयरलाइंस ने माफी मांगी और पुलिस में शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इसके बाद भी जायरा इंटरनेट ट्रोल का शिकार हुई, क्योंकि उस शख्स के समर्थन में कई लोग खड़े हुए जिनका मानना था कि एकतरफा कार्रवाई हुई है और जायरा सेलेब्रिटी होने का फायदा उठा रही हैं.

जायरा के बर्थडे पर उनके बारे में सारी अच्छी बातें करने के बाद भी एक बुरी बात सारी अच्छी बातों पर भारी पड़ जाती है और वो है इस्लाम के नाम पर अपना करियर पर फुल स्टॉप लगाना. आज हमारे समाज में जायरा जैसी लड़कियों की जरूरत है जो सारी पांबदियों को तोड़ कर आगे बढ़ें जायरा ऐसा कर भी रही थी, लेकिन उनका अल्लाह के लिए करियर खत्म कर देना हमेशा याद किया जाएगा, और कहीं न कहीं एक कट्टरवाद समाज की याद भी दिलाता रहेगा कि अगर ये समाज किसी पर हावी हो जाए तो वो सब कुछ निगल जाता है, फिर चाहे किसी के सपने ही क्यों ना हो. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED