दिल्ली सरकार ने बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को राहत देने का फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसान दुखी हैं, दुखी न हों. हमेशा की तरह सरकार आपके साथ है. मैंने आदेश जारी किए हैं कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएगा.
केजरीवाल ने आगे बताया कि सभी उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) और जिला मजिस्ट्रेट (DM) सर्वे कर रहे हैं, जो की दो हफ्ते के अंदर पूरा हो जाएगा. सर्वेक्षण पूरा होने के दो महीने के अंदर किसानों के बैंक खातों में मुआवजें की राशि पहुंच जाएगी. केजरीवाल ने कहा, "कुछ दिन पहले, कुछ किसान मुझसे मिलने आए थे. बेमौसम बारिश के कारण उनकी फसलें खराब हो गईं थी. उन किसानों को दुखी होने की जरूरत नहीं है. पिछले छह-सात सालों में जब-जब फसलें बर्बाद हुई हैं, दिल्ली सरकार ने आपका साथ दिया है. आपका यह बेटा आपके साथ है. मैं किसानों का दर्द समझ सकता हूं".
मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि 50,000 प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जाने वाला मुआवजा देश में सबसे ज्यादा दिए जाने वाले मुआवजों में से एक है. अक्टूबर के महीने में बेमौसम बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है क्योंकि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेमौसम बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया था. मालूम हो की दिल्ली में बीते दिनों मौसम का मिजाज बदला था. जिसके बाद दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली थी, वहीं दूसरी ओर किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ा.