दिल्ली में केजरीवाल सरकार जल्द ही रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह पोर्टल प्रवेश स्तर के रोजगार के अवसरों के लिए अपनी तरह का पहला डिजिटल जॉब-मैचिंग प्लेटफॉर्म होगा. दिल्ली सरकार के रोजगार विभाग ने 14 अक्टूबर को इसके लिए टेंडर निकाले थे. इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री लेवल जॉब ढूंढ़ने में आसानी होगी.
एक ही प्लेटफॉर्म पर जॉब मैचिंग और करियर गाइडेंस
नया पोर्टल दिल्ली के युवाओं को एक मंच पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जॉब-मैचिंग सेवाएं और एंड-टू-एंड रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल को अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था, जिस समय कोरोना चरम पर था. उस दौरान इस पोर्टल ने दिल्ली में बेरोजगार युवाओं और छोटे व्यवसायों के लिए एक जीवन रेखा का काम किया था.
10 लाख नौकरियों का दिया जा चुका है विज्ञापन
डिप्टी सीएम ने कहा,"वर्तमान रोजगार बाजार पोर्टल पर 14 लाख से अधिक नौकरी चाहने वालों और 10 लाख नौकरियों का विज्ञापन किया जा चुका है. भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा कोई अन्य नौकरी-मिलान मंच इतना सफल नहीं रहा है, लेकिन हम सिर्फ यहीं तक रुकना नहीं चाहते हैं." नया रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल भारत में अपनी तरह के पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौशल प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और जॉब मैचिंग से संबंधित सभी सेवाओं को लाएगा."
रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल पर युवाओं द्वारा लाखों की संख्या में किए गए रजिस्ट्रेशन दिल्ली सरकार ने इसके एडवांस वर्जन को लाने का फैसला किया. इसके जरिए फ्रैशर कैंडीडेट को भी जॉब ढूंढ़ने में आसानी होगी.