बहुत जल्द आपको दिल्ली की सड़कों पर बड़ी तादाद में महिलाएं ई-ऑटो चलाती दिखाई देंगीं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने अपनी पूरी कसर लगा दी है. दरअसल दिल्ली सरकार महिलाओं को बड़ी संख्या में ई-ऑटो परमिट देने जा रही है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की तरफ से गुरुवार को ये जानकारी आई कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक एप्लीकेशन मिले हैं जिनमें 300 आवेदन महिलाओं के हैं.
18 अक्टूबर से शुरू हुआ था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो परमिट के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे. परमिट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक नवंबर है. 4261 में से 1406 परमिट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली सरकार अपनी ईवी नीति के तहत ई-ऑटो की खरीद पर ₹30,000 की वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास दिल्ली का पता, लाइट वेट मोटर व्हीकल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस या टीएसआर ड्राइविंग लाइसेंस है, वह ई-ऑटो परमिट के लिए आवेदन कर सकता है.
दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बनाने की मुहिम
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी दी कि महिलाओं के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि तब तक बढ़ाई जाएगी जब तक उनके लिए आरक्षित सभी 1406 आवेदन मिल नहीं जाते. उन्होंने कहा कि दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राजधानी बनाने की दिशा में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा ई-ऑटो परमिट एक प्रभावी कदम है. उनके अनुसार दिल्ली सरकार शहर को प्रदूषण मुक्त, विश्व स्तरीय परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.