दिवाली से पहले तोहफा: कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मिली सरकार की मंजूरी

मोदी सरकार ने 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (Provident Fund) पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी दी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा
  • EPF पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मिली मंजूरी

दिवाली से पहले केन्द्र सरकार ने देश की 6 करोड़ से ज्यादा आबादी को बड़ा तोहफा दिया है. EPFO ने  वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्‍याज दर को मजूंरी दे दी है. 

2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत था ब्याज दर
वित्त मंत्रालय के 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मंजूरी देने के बाद पांच करोड़ से ज्यादा PF अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा." वित्त वर्ष 2019- 20  के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को सात साल में सबसे कम करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था. यह 2018-19 में 8.65 प्रतिशत थी.

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दी गई ईपीएफ ब्याज दर 2012-13 के बाद से सबसे कम थी. 2012-13 में इसे घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया था.

ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को 2016-17 में 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था. 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा थी.


 

Read more!

RECOMMENDED