कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश में मार्च के बाद पहली बार 20 हजार से कम कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए जबकि 179 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें, 11 मार्च के बाद यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 20 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं.
ताजा स्थिति:
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,414 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.81 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है. देश में अभी तक कुल 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
दुनिया भर में कोरोना के केस:
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए ताजा आकंडों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.2 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.12 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है.